ज्योतिर्मठ। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ समारोह आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न अकादमिक कोर्स, व्यक्तित्व विकास के लिए उपलब्ध कार्यक्रमों, मेधावी छात्रों के लिए उपलब्ध छात्रवृत्ति योजनाओं और एन. एस. एस. , एन. सी. सी. , रेड रिब्बन क्लब , एन्टी-ड्रग्स सेल आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय युवाओं के सपनों को सच में बदलने वाली प्रयोगशाला का नाम है इसलिए युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनुशासित जीवन जीते हुए कठोर परिश्रम करना चाहिए ।
डॉ. नवीन पंत के कुशल संचालन में सम्पन्न में कार्यक्रम को छात्र छात्राओं को चीफ प्रॉक्टर डॉ. जी. के. सेमवाल, प्रोफेसर सत्यनारायण राव, डॉ. चरणसिंह केदारखंडी, डॉ. नवीन पंत, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. राहुल तिवारी , डॉ. नवीन कोहली और डॉ. मोनिका सती ने भी संबोधित किया और उच्च शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां और महाविद्यालय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकोष्ठों से संबंधित साझा की। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर प्रीति कुमारी द्वारा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई