ज्योतिर्मठ 26 अप्रैल : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नशामुक्ति का व्यापक संदेश देते शिक्षाप्रद नाटक की प्रस्तुति और विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सीमांत जनपद चमोली के ज्योतिर्मठ महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हो गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल नगरपालिका अध्यक्ष ज्योतिर्मठ देवेश्वरी शाह ने कहा कि महाविद्यालय सृजन , विचार, नवाचार और चिंतन के उत्कृष्टता केंद्र होते हैं जहाँ से पूरे समाज को दिशा और दशा प्राप्त होती है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि ज्योतिर्मठ महाविद्यालय के विकास के लिए पालिका परिषद के स्तर पर जो भी संभव होगा, वह पूरा करेंगीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे एन. टी. पी. सी. ज्योतिर्मठ के प्रोजेक्ट हेड पी.ए. पांडेय और पी. टी. ए. अध्यक्ष कलम सिंह राणा ने कहा कि युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है और कॉलेज के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे । समारोहक डॉ. चरणसिंह केदारखंडी ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनमानस का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रगति आख्या का वाचन करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने सत्र 2024-25 की विभिन्न उपलब्धियों को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य और जागर की मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं समाज को नशामुक्त जीवन के लिए जागरूक करते नाटक की प्रभावी प्रस्तुति ने भी अपार सराहना बटोरी । इस अवसर पर वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हिमेश सिंह और छात्रा कु. मुस्कान चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया । अदिति, पूर्णिमा, निकिता, साक्षी, समीर रावत और सोनाली को मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया । सत्र में विभिन्न विभागों के द्वारा आयोजित अकादमिक गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को भी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सोनाली, करिश्मा, स्तुति, शिवानी, नेहा, तनुजा, दीया, प्रिया, मुस्कान, हिमांशी, सुमन, रिया, स्नेहा, आयशा तनिष्का आदि ने भाग लिया जबकि नाटक में समीर रावत, सुधांशु सती, हिमेश, नीलम, सबाना, अमीषा, प्रियांशी भट्ट और साक्षी ने प्रतिभाग़ किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ के पार्षद राजेश्वरी भंडारी, प्रदीप भट्ट, दीपक साह, सौरभ राणा, सुनीता देवी, जयदीप मंद्रवाल, सुशील पँवार के साथ साथ चर्चित समाजसेवी और जिला रेडक्रोस सोसाइटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश डोभाल, उर्मिला बहुगुणा, मुरली सिंह राणा, कोतवाली के उपनिरीक्षक विजय जखमोला उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रोफेसर सत्यनारायण राव, डॉ. जी. के. सेमवाल, नंदन रावत, डॉ. नवीन कोहली, डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र रावत, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. पवन कुमार, डॉ. राहुल मिश्रा, रणजीत सिंह राणा, हरीश नेगी , थान सिंह, जगदीश लाल, जयप्रकाश, आनंद सिंह मेहर, पुष्कर लाल, रचना देवी, नंदी, अनीता, मुकेश सिंह, अजय सिंह, शिव सिंह, आदि उपस्थित रहे । समारोह का प्रभावी संचालन डॉ. नवीन पंत और डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया ने संयुक्त रूप से किया।