ज्योर्तिमठ। नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ द्वारा आज नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में दिनांक 16 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाना है।
जिसके क्रम में आज प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग में एक बृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया ,जिसमें घाटों की सफाई एवं गंगा के किनारे मोटर मार्गो की सफाई की गई साथ ही विभिन्न संस्थाओं जैसे महिला सहायता समूह एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं ,नगर पालिका के कर्मचारी गण अधिशासी अधिकारी एवं नगरपालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह द्वारा विष्णु प्रयाग में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
वहीं M G विद्यालय के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए साथ ही जन जागरूक रैली भी निकली गई। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।