नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क ने वानाग्नि जागरूकता के तहत महाविद्यालय में छात्रों को दी वानाग्नि रोकथाम की जानकारी

ज्योर्तिमठ। महाविद्यालय के एडूसेट सभागार में आज *नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से* वानाग्नि जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को फायर सीजन के दौरान वन संपदा के संरक्षण और वानाग्नि रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. ( डॉ.)प्रीति कुमारी ने टीम का कॉलेज में सभी की ओर से औपचारिक स्वागत करते हुए युवाओं को वनाग्नि को लेकर विशेष रूप से सतर्क और जागरूक रहने का आह्वान किया ।
टीम की ओर से कमलेश नेगी ने मुख्य व्याख्यान दिया। उपस्थित विद्यार्थियों के द्वारा Forest Fire app भी डाऊनलोड किया गया। दल के अन्य सदस्यों में भारत सिंह,आयुष राणा, कन्हैया,अजय गौर, दिवाकर शामिल रहे। इस अवसर डॉ. गोपाल कृष्ण सेमवाल, नंदन सिंह रावत, डॉ. नेपाल सिंह उपस्थित रहे।
संचालन डॉ. चरणसिंह केदारखंडी के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *