एनटीपीसी तपोवन द्वारा आपदा राहत हेतु सहायता।
चमोली। सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य इस मानसून में हो रही अतिवृष्टि के समय आपदा का दंश झेल रहा है और राज्य का चमोली जिला सबसे प्रभावित जिलों में से एक है। विगत कुछ दिनों पहले चमोली जिले के थराली में बादल फटने से स्थानीय जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था। स्थानीय लोगों के रहने के साथ साथ खाद्य पदार्थों की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हो गयी थी।
इस विकट परिस्थिति में एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट द्वारा थराली के लोगों के लिए कुछ राहत सामग्री प्रेषित की।तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री अजय कुमार शुक्ला जी ने राहत सामग्री से भरे वाहन को परियोजना से थराली के लिए विदा किया।