एनटीपीसी तपोवन द्वारा गौरा देवी राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों हेतु शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

ज्योतिर्मठ । 28 दिसंबर 2024 एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट ने गौरा देवी राजकीय पॉलिटेक्निक, जोशीमठ के विद्युत और सिविल इंजीनियरिंग शाखा के छात्रों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इस शैक्षणिक दौरे हेतु कुल 39 छात्रों सहित उनके शिक्षकगण परियोजना के पावरहाउस स्थल पर शामिल हुये। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को जल विद्युत परियोजना की तकनीकी जानकारी एवं व्यावहारिक अनुभव साझा करना था।

इस भ्रमण के दौरान छात्रों को परियोजना स्थल पर तकनीकी प्रक्रियाओं व इंजीनियरिंग की बारीकियों से परिचित कराया गया। इस अवसर पर श्री बनोथ सुमन (वरिष्ठ प्रबंधक, सिविल कंस्ट्रक्शन) एवं श्री एम.के. गुरुरानी (उप प्रबंधक, विद्युत उन्निर्माण) ने छात्रों का मार्गदर्शन किया व जल विद्युत परियोजना के निर्माण में अपने वर्षों के अनुभव को साझा किया।

यह आयोजन आर एंड आर विभाग द्वारा श्री डी. एस. गर्ब्याल (उप महाप्रबंधक, आर एंड आर) के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एनटीपीसी तपोवन लगातार ऐसे प्रयास करता रहा है, जो युवा पीढ़ी को उद्योग के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराकर उन्हें सशक्त बनाते हैं। इन पहलों के माध्यम से एनटीपीसी न केवल छात्रों को प्रेरित कर रही है अपितु राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *