बदरीनाथ। भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा ने आज भगवान बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने उनका स्वागत किया और भगवान का प्रसाद भेंट किया।
दर्शन के पश्चात नूपुर शर्मा ने मंदिर समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो प्रबंध किए गए हैं, वे अत्यंत सराहनीय हैं।
इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल मौजूद रहे