ज्योतिर्मठ। देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ज्योतिर्मठ नगर पालिका परिषद ने भी नगर पालिका कार्यालय प्रांगण एवं रविग्राम खेल मैदान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ज्योतिर्मठ नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्षा देवेश्वरी शाह ने तिरंगा फैलाकर राष्ट्रगान कर नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित मार्चपास्ट परेड को सलामी दी। साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए भगवान बदरीनाथ से प्रार्थना की। इस अवसर पर ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
साथ ही सभी विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका बोर्ड के सभी 9 वार्डो के सभासद ललिता देवी, राजेश्वरी भंडारी, सुनीता देवी, सौरभ राणा, प्रदीप पंवार, प्रवेश डिमरी, प्रदीप भट्ट, दीपक शाह एवं जयदीप मंद्रवाल मौजूद रहे ।कार्यक्रम का सफल माइक संचालन प्रवेश डिमरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एच.एस.रौतेला, कृष्णा पंवार, मुकेश कपरवाण, पर्यावरण मित्र सुपरवाइजर अनिल कुमार एवं सभी कर्मचारियों, सभी पर्यावरण मित्र सफाई कर्मियों ने मुख्य भूमिका निभाई।
वहीं दोपहर बाद बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा ज्योतिर्मठ के गांधी फील्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के सभी स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर लोक ,सांस्कृतिक एवं देश भक्ति के गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। अंत में सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।