अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सीमांत वर्ती गांव गमशाली के दुम्फूधार में किया गया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

चमोली। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में, जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-चमोली की अध्यक्षता में,”अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस ” के अवसर पर दिनांक 11 अक्टूबर, 2025 को विकास खंड ज्योर्तिमठ (जोशीमठ)के सुदूरवर्ती,सीमांत एवं जनजातीय क्षेत्र स्थान ग्राम सभा गमशाली के दुम्फूधार में वृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमे शिविर में उपस्थित आम जन मानस को विधिक जानकारियों के साथ साथ विभिन्न विभागों- राजस्व,ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग,पर्यटन विभाग,नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, सहकारिता विभाग,जिला कार्यक्रम/ बाल विकास, सैनिक कल्याण, कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान विभाग, खाद्य पूर्ति, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारतीय डाक विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग चमोली, आयुर्वेदिक, एवं अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ आम जन की समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया!

इस अवसर पर विंध्याचल सिंह जनपद न्यायाधीश , अध्यक्ष/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-चमोली के साथ-साथ पुनीत कुमार, सचिव/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-चमोली, सचिन कुमार पाठक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली, गुंजन सिसोदिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट, गैरसैंण, उप जिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली, भरत सिंह रावत अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन गोपेश्वर, समीर बहुगुणा, मुख्य कानूनी सहायता प्रतिरक्षा अधिवक्ता, मोहन प्रसाद पंत डिप्टी प्रतिरक्षा अधिवक्ता, प्रकाश भण्डारी डी0जी0सी0 क्रिमिनल, खण्ड विकास अधिकारी मोहन जोशी, ग्राम प्रधान गामशाली के साथ ही ओम प्रकाश डोभाल, पुष्कर सिंह राणा अधिकार मित्र एवं तहसील ज्योतिर्मठ के प्राविधिक कार्यकर्ता/अधिकार मित्र, शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारीगण,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-चमोली के कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि व आम जनमानस उपस्थित रहे!

महिला मंगलदल गामशाली द्वारा शिविर में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया! शिविर में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारीगणों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर में उपस्थित नयन सिंह मेहर गांव को कान की मशीन, छड़ी, जयश्री बांपा को छड़ी तथा महेंद्र सिंह गामशाली को बैसाखी वितरित गई!

महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग द्वारा पार्वती देवी गामशाली को महालक्ष्मी किट, करिश्मा व रेवती देवी मलारी को बेबी किट वितरित किए गए साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई शिविर में उपस्थित अन्य विभागों द्वारा भी स्टालों के माध्यम लगभग 110 लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया! सचिन कुमार पाठक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चमोली द्वारा बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाने के उद्देश्य के साथ ही आम जन-मानस को विधिक जानकारियों से अवगत कराया गया!

शिविर में विंध्याचल सिंह, न्यायाधीश चमोली द्वारा “निःशुल्क न्याय” पहल पर जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय समय पर ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि दूर दराज के गरीब वर्ग के लोगो को निशुल्क न्याय प्राप्त हो सके एवं शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा उनके द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किए जाने के उद्देश्य से ही ऐसे बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जाता है जिससे आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।

शिविर कार्यक्रम में सीमांत ग्राम रैनी के मूल निवासी और केंद्रीय विद्यालय ज्योर्तिमठ के होनहार छात्र टेबल टेनिस खिलाड़ी आयुष राणा पुत्र मोहन सिंह राणा को चेन्नई, तमिलनाडु में केंद्रीय विद्यालय संगठन स्कूल टीटी नेशनल में प्रतिभाग करने और इंदौर, मध्य प्रदेश में ओपन नेशनल स्तरीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से एक खिलाड़ी के रूप में प्रतिभाग करने वाले छात्र को प्रमाण-पत्र जिला न्यायाधीश महोदय श्री विंध्याचल सिंह जी के जरिए दिया गया।

अन्त में पुनीत कुमार सचिव/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-चमोली द्वारा शिविर आयोजित करने का उद्देश्य न्याय चला निर्धन की ओर जिस हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर ऐसे जागरूकता शिविरो का आयोजन किया जाता है ताकि गरीब वर्ग के लोगो को निशुल्क न्याय प्राप्त हो सके तथा इस शिविर को सफल बनाएं जाने हेतु उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा उनके द्वारा लगाए गए स्टॉल एवं शिविर में उपस्थित आम जन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर का सफल संचालन प्राविधिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश डोभाल द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *