ज्योतिर्मठ। मंगलवार को 78 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त से 2 दिन पूर्व ज्योर्तिमठ के रविग्राम खेल मैदान में नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ द्वारा एक दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, लंबी कूद, एवं गोला फेंक प्रमुख रूप से शामिल रहा।
वहीं खेल प्रतियोगिता में ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर, एमजी इंटर कॉलेज, ज्योति विद्यालय, राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, माधव आश्रम, राजकीय इंटर कॉलेज, एवं राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ की अध्यक्षा देवेश्वरी शाह एवं पालिका के सभी सभासद छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे।
वहीं सभासद सौरभ राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की सांस्कृतिक संध्या पर पुरस्कृत किया जाएगा।