ऑपरेशन सिंदूर भारत की बढ़ती ताकत का सबसे बड़ा प्रमाण- लेफ्टिनेंट साजिन मैथयूज


ज्योतिर्मठ 7 अगस्त 2025
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ का एडुसैट सभागार आज एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना जब पाकिस्तान के द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष भारतीय नागरिकों के साथ किये गए अमानवीय नरसंहार का बदला लेने के लिए भारत की बहादुर फ़ौज के द्वारा 7 से 10 मई तक चलाये गए *ऑपेरशन सिंदूर* पर भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड( गढ़वाल स्काउट्स) के लेफ्टिनेंट साजिन मैथयूज ने ऑपेरशन सिंदूर के बारे में व्याख्यान और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विस्तार से युवाओं को विस्तार से समझाया । उन्हें भारतीय सेना के देशप्रेम, बलिदान और अभूतपूर्व पराक्रम की परंपरा से परिचित किया। लेफ्टिनेंट मैंथयूज ने कहा कि आधुनिकतम हथियारों और रणकौशल के साथ आज भारतीय जल, थल और वायुसेना एक साथ बड़ी से बड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है और इसका सबसे नवीनतम प्रमाण ऑपेरशन सिंदूर है। उन्होंने महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने करियर के लिए भारतीय सेना का चयन करें और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं । महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने सेना की टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम में आईबेक्स ब्रिगेड( गढ़वाल स्काउट्स) ने ऑपेरशन सिंदूर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर नायब सूबेदार गोविंद सिंह, राइफलमैन दीपक नौटियाल, राइफलमैन पंकज चौहान , राइफलमैन देवेंद्र सिंह और अग्निवीर अनिल के साथ साथ महाविद्यालय में एन. सी. सी. के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. रणजीत मर्तोलिया और वरिष्ठ सहायक रणजीत सिंह सहित एन. सी. सी. और एन. एस. एस. के स्वयंसेवक और अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत में डॉ. चरणसिंह केदारखंडी ने महाविद्यालय परिवार की ओर से भारतीय सेना का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *