ज्योतिर्मठ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चरणबद्ध क्रियान्वयन बिंदु के तहत् एन सी एफ 2023 के प्रमुख बिन्दुओं का परिचय अभिभावकों को कराकर छात्र के समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिक से अधिक अभिभावकों से संवाद करने की दृष्टि से गोष्ठी का आयोजन दो चरणों में कक्षा 6वीं, 7वीं तथा 8वीं के अभिभावकों की गोष्ठी प्रथम चरण में तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के अभिभावकों की गोष्ठी द्वितीय चरण में अभिभावक रविन्द्र फर्स्वाण तथा प्रताप भंडारी की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में बदलते पाठयक्रम, बस्ता रहित दिवस की गतिविधि, छात्रों के अधिगम में व्यवहारिक ज्ञान में जीवन कौशल पर बल देकर छात्र के समग्र विकास में अभिभावकों की मॉनिटरिंग में सक्रिय भागदारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे आचार्य प्रकाश पंवार द्वारा गोष्ठी की रूपरेखा रखते हुए छात्र अधिगम में अभिभावक और अध्यापक के समन्वय एवं निरंतर सम्पर्क की महत्त्वपूर्ण भूमिका रखी। कार्यक्रम में 255 अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम के संयोजक आचार्य हरेंद्र नेगी, मनोज बुटोला , भारत भण्डारी द्वारा सलोनी रावत के सहयोग से विद्यालय के सह – शैक्षणिक गतिविधियों पर तैयार की गई शॉर्ट वीडियो तथा पी पी टी का अवलोकन करते हुए विद्यालय की बहुमुखी गतिविधियों की सराहना की गई ।
कार्यक्रम में हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित की जाने वाली हिंदुस्तान ओलंपियाड में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्राजंलि नेगी की माता आशा नेगी को हिंदुस्तान समाचार पत्र की ओर से प्राप्त मेडल, प्रमाण पत्र तथा 3100 रूपये की राशि प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता कॉर्डिनेटर आचार्य कैलाश भट्ट द्वारा चैक के माध्यम से प्रदान कर सम्मानित किया गया , कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025– 26 में शत् –प्रतिशत अभिभावक सम्पर्क किये जाने पर विद्यालय सम्पर्क व्यवस्था की तारीफ की। कार्यक्रम में आचार्य चंद्रकला परमार, नितिन भट्ट, आरती नेगी, संगीता नेगी, करिश्मा सहित समस्त आचार्य उपस्थित रहे ।