ज्योतिर्मठ, 12 अगस्त, 2025
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार जोशीमठ द्वारा धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में आगामी स्वाधीनता दिवस की पूर्वपीठिका के रूप में भारत सरकार के *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम के अंतर्गत आज एक शानदार तिरंगा रैली का आयोजन करके क्षेत्र में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना का संदेश दिया गया।
महाविद्यालय परिसर में तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले एन. सी. सी. और एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों के साथ साथ अन्य छात्रों और महाविद्यालय के कार्मिकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक देशभक्ति का बीजारोपण करते हैं और सामूहिक उत्तरदायित्व का बोध भी जागृत करते हैं । प्राचार्य ने कहा कि जिस दिन हर दिल में तिरंगा उतर जाएगा उस दिन स्वतः ही हर घर में तिरंगा पहुँच जाएगा । उन्होंने कहा कि लंबे और दीर्घकालिक संघर्ष के उपरांत भारत को स्वाधीनता का स्वाद मिला है। और एक के भारत, विशेष रूप से युवा भारत, की जिम्मेदारी है कि वह सेवा, देशभक्ति , परिश्रम और चारित्रिक शुचिता से न केवल कठिनाई से कमाई गई भारत की स्वाधीनता की रक्षा करे बल्कि विकसित भारत के सपने को भी साकार करे । तिरंगा रैली में एसोसिएट एन. सी. सी. ऑफिसर(ANO) लेफ्टिनेंट राजेन्द्र सिंह, एन. एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धींरेद्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. किशोरी लाल, रणजीत सिंह राणा, जीत सिंह भंडारी ,थान सिंह कंडारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।