ज्योतिर्मठ। (चमोली)। जोशीमठ में शनिवार देर रात पैनखंडा महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लौट रहे लोगों पर उस समय संकट टूट पड़ा, जब रविग्राम के पास एक अनियंत्रित बस तेज रफ्तार में दौड़ते हुए भीड़ को टक्कर मार कर चली गई। इस भीषण दुर्घटना में कुल 7 लोग घायल हुए, जिनमें से दो युवक—शिवम बिष्ट और सिद्धार्थ पवार—गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों में से एक को तत्काल देहरादून रेफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी देवेन्द्र सिह रावत ने बताया कि यह बस महोत्सव समिति द्वारा दूर-दराज से आए लोगों को छोड़ने के लिए लगाई गई थी। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जानकारी में यह बताया जा रहा है कि बस मेले से वापस लौटते समय उसका ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते वह अनियंत्रित हो गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। हालांकि, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए गहनता से जांच कर रही है।
