चमोली। निकाय चुनाव संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी शुरू हो गई है। सभी पोलिंग पार्टियों को आज ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटी और निर्वाचन सामग्री को जमा करवाया जाना है। समाचार लिखे जाने तक 35 से अधिक पोलिंग पार्टियों ने स्ट्रांग रूम में निर्वाचन सामग्री जमा करवा दी है, जबकि दूरस्थ नगर निकायों की पोलिंग पार्टियों का आने का सिलसिला जारी है। सभी पार्टियों की सकुशल वापसी के बाद राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर सुरक्षाबलों के हवाले किया जाएगा। निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।
