भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा दिया जाता है ये सम्मान
2018 में भी भारतीय पुलिस पदक (आईपीएम) से नवाजे जा चुके हैं सतीश
पैन खंडा के सतीश कपरवाण को सराहनीय ओर उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) के लिए नामित किया गया है ।
ज्योतिर्मठ। गृह मंत्रालय के अधीन निरीक्षक के पद पर दिल्ली में सेवारत पैनखंडा ज्योर्तिमठ के चौडारी निवासी सतीश कपरवाण को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए नामित किया गया है।
बताते चलें कि सतीश को इससे पूर्व वर्ष 2018 में भारतीय पुलिस पदक (आईपीएम) के लिए चुना गया था तथा भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ओर 6 वर्ष बाद पुनः अब सतीश को उनके उल्लखेनीय एवं कठिन परिश्रम के लिए उनको राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए नामित होना पूरे क्षेत्र ही नहीं जनपद चमोली के लिए गर्व की बात है।
सतीश के राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए नामित होने पर सभी परिवार जन ओर ज्योतिर्मठ वासीयों में खुशी की लहर है ।
पैनखंडा जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के निवासी सतीश कपरवाण की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में हुई। राजकीय स्नातक महाविद्यालय गोपेश्वर से उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद सतीश ने स्टेनोग्राफी से आईटीआई भी किया था लेकिन छात्र जीवन से ही खेलों में रुचि के चलते उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्स में ही जाना उचित समझा और बाद में गृह मंत्रालय में शामिल होकर सेवाएं देने लगे