जोशीमठ। एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना अपने पावर हाउस में सुरक्षा एवं रखरखाव के कार्य को नियमित रूप से चला रहा है। दिनांक 6 मई 2024 की सुबह लगभग 7 बजे पावर हाउस के टेल रेस आउटफाल के पास फ़्लड प्रोटेक्शन वाल साइट पर जल-स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। जल-स्तर में बढ़ोतरी का मूल कारण आस-पास के हिम-क्षेत्रों में बर्फ का पिघलना है। सुबह जब पानी का जल-स्तर बढ़ा उस समय पावर हाउस साइट एवं उसके आस पास में कोई कार्य नहीं चल रहा था एवं कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित नहीं थे। परंतु एनटीपीसी के कर्मचारियों ने समय रहते अपने सूझ-बूझ से संभावित नुकसान को टाला और स्थिति को पूर्णतः नियंत्रण में ले लिया।
