ज्योतिर्मठ
20 सितंबर 2025
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ कॉलेज में छात्र संघ चुनाव आगामी 27 सितंबर 2025 को सम्पन्न होंगे। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
महाविद्यालय जोशीमठ की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने असिस्टेंट प्रोफेसर अँग्रेजी डॉ. चरणसिंह को छात्र संघ चुनाव का मुख्य चुनाव अधिकारी का जिम्मा सौंपा है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने आज शाम 5 बजे सत्र 2025-26 के लिए चुनाव अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार 22 सितंबर को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री, 23 सितंबर को नामांकन, 24 सितंबर को नाम वापसी और नामांकन प्रपत्रों की जाँच के उपरांत वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
डॉ. चरणसिंह ने बताया कि 27 सितंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। दो बजे से मतगणना का काम शुरू होगा और उसी दिन चुनाव परिणाम के तुरंत बाद विजयी प्रत्याशियों व कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के संविधान और न्यायमूर्ति लिंगदोह समिति के आलोक में उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के आधार पर सम्पन्न किया जाएगा ।
इससे पहले 19 सितंबर को महाविद्यालय के एडुसैट सभागार में प्राचार्य , छात्र संघ समिति और अनुशासन मंडल के पदाधिकारियों की छात्र संघ के संभावित दावेदारों और आम छात्रों के साथ चुनाव की नियमावली सहित विश्वविद्यालय के छात्र संघ संविधान आदि को लेकर एक बैठक हुई जिसमें 54 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।