जोशीमठ/ज्योर्तिमठ।सीमांतवर्ती क्षेत्र जोशीमठ ज्योर्तिमठ के ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी के दुबारा खंड विकास अधिकारी के पद भार ग्रहण करते ही जोशीमठ में रविवार से एक बार फिर से संडे मार्केट का भव्य एवं व्यापक रूप से शुरुआत हो गई है । जिससे स्थानीय लोगों को शुद्ध जैविक एवं ऑर्गेनिक ताजी सब्जियां सस्ती धामों पर मिल रही है।
जिसका लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं। वहीं संडे मार्केट में सीमांतवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण महिलाएं भी उत्साह के साथ अपने पारंपरिक भेष भूषा भोटिया वस्त्रों में नजर आई। स्थानीय कृषक एवं कास्तकारों को भी एक अच्छा बाजार मिलने से उनकी आमद भी दुगुनी हो गई गई है।
खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी की इस मुहिम की स्थानीय लोगों एवं आमजन द्वारा जमकर तारीफ हो रही है। स्थानीय काश्तकार भी उत्साह के साथ जमकर अपना प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। लोगों को स्थानीय प्रोडक्ट लोकल फॉर वोकल बाजार भाव से सस्ते दामों पर उपलब्ध हो रहा है।
संडे मार्केट में रविवार को पहले दिन सभी प्रकार पहाड़ी दाल राजमा, गहथ, तोर ,चौसा एवं विभिन्न प्रकार के अचार ,जैम ,चटनी, जूस एवं ऊनी वस्त्रों के साथ-साथ स्थानीय हरी पत्तेदार ताजी सब्जियों मुख्य रूप से शामिल रही। वही ज्योर्तिमठ क्षेत्र में संचालित विभिन्न NGO द्वारा निर्मित प्रोडक्ट भी संडे मार्केटमें देखने को मिला। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जोशीमठ ब्लॉक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना सहयोग दिया।