चमोली।पीपलकोटी । बुधवार 20 मार्च को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय द्वार आयोजित शिविर पीपलकोटी में 8 सफल ओपरेशन किए गए। स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी स्वास्थ्य के लिए मील का पत्थर साबित होती जा रही है। बुधवार को देहरादून से आए डा. वैभव प्रताप ( सर्जन), डा.विजय त्यागी (एनेस्थीसिया) व ओ.टी सहायक ललित, सूरज बली वर्मा द्वारा 8 सफल ओपरेशन किये गए, जिनमें बच्चेदानी व पित की थैली में पथरी पाइल्स, लाइपोमा के सफल ऑपरेशन किये गये इस मौके पर स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के डॉक्टर सुशील यादव, डॉ पवन धामा, फार्मेसिस्ट ताजवर सती,आशीष सहित समस्त स्टॉप द्वारा अपनी सेवाएं दी गयी। बंड विकास विकास संगठन अध्यक्ष एवं समाज सेवी अतुल शाह ने बताया कि अब पीपलकोटी में हर महीने ऑपरेशन व मेडिकल कैंप लगेगा जिसमें एम्स व दिल्ली के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
