टीम नेचर’ज बडी द्वारा बद्रीनाथ एवं माणा गांव क्षेत्र में सफाई अभियान, जागरूकता रैली और कपड़े के थैलों का वितरण

बदरीनाथ / माणा गांव ।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, नेचर’ज़ बडी (Nature’s Buddy) एनजीओ ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा ग्राम पंचायत बद्रीनाथ के सहयोग से बद्रीनाथ और माणा गांव क्षेत्र में सफाई अभियान, प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभियान और कपड़े के थैलों का वितरण शुरू किया है।

बद्रीनाथ और माणा जैसे तीर्थ और पर्यटक स्थलों पर देशभर से भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिससे प्लास्टिक कचरे की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ रही है। इससे न केवल हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय जल स्रोत और जैव विविधता भी प्रभावित हो रही है।नेचर’ज़ बडी की टीम ने अब तक लगभग 400 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र किया, जिसे MRF (Material Recovery Facility) भेजा जा रहा है ताकि उसका पुनर्चक्रण (recycling) किया जा सके।

 

टीम ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को प्लास्टिक मुक्त हिमालय की आवश्यकता समझाते हुए, ‘Zero Plastic Pollution’ का संदेश दिया। साथ ही, पर्यटकों को पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए कपड़े के थैले भी वितरित किए गए।

इसके अतिरिक्त, टीम नेचर’ज़ बडी चार धाम क्षेत्रों (यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ) में पर्यटन से उत्पन्न हो रहे प्लास्टिक कचरे की सफाई का कार्य भी कर रही है। इन क्षेत्रों में हो रहा प्रदूषण नदियों, वन्यजीवों और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। टीम का लक्ष्य इन पवित्र स्थलों को फिर से स्वच्छ और प्राकृतिक स्वरूप में लाना है।

 

टीम का उद्देश्य है – “यात्रा स्मृतियाँ छोड़ो, कचरा नहीं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *