मानवता की सेवा का संकल्प ही है मानव होने की कसौटी-प्रोफेसर प्रीति कुमारी

ज्योतिर्मठ 8 मई : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में *विश्व रेडक्रोस और रेडक्रीसेंट दिवस* में अवसर पर एक विचार गोष्ठी और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने रेडक्रॉस सोसाइटी के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जीवन और संदेश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से श्री ड्यूनेंट ने अपना पूरा जीवन मानवता के दुःख दर्द कम करने में बिताया।

प्राचार्य ने कहा कि युद्ध, आतंकवाद, शरणार्थी संकट, गृह युद्धों आदि वैश्विक विपदाओं में भारत और पूरे विश्व में रेडक्रॉस सोसाइटी ने बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया है। प्राचार्य ने कहा कि तमाम संकीर्णताओं से ऊपर उठकर जब युवा मानवता की सेवा का संकल्प लेंगे तभी वे वास्तविक अर्थ में मानव कहलायेंगे। प्रोफेसर सत्यनारायण राव ने आपातकाल में रक्तदान के महत्त्व पर प्रकाश डाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ की और डॉ. रोहित साह ने रेड क्रॉस के विभिन्न उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिथियों का आभार महाविद्यालय की रेड क्रॉस इकाई के संयोजक डॉ. नन्दन रावत ने प्रकट किया । डॉ. चरणसिंह केदारखंडी के संचालन में निष्पादित इस कार्यक्रम में सह संयोजक डॉ. किशोरी लाल, डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. नवीन कोहली, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह , रणजीत सिंह, हरीश नेगी, रचना, जगदीश लाल, नंदी राणा , शिव सिंह, अजय सिंह, मुकेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

विचार गोष्ठी के उपरांत महाविद्यालय के कार्मिकों और छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया और प्रयोगशाला में अनेक प्रतिभागियों के रक्त समूह की जाँच भी सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *