जोशीमठ क्षेत्र के ढाक गांव में बन रहा है भगवान श्री रामचंद्र जी का पहला भव्य राम मंदिर।


जोशीमठ। सीमांतवर्ती क्षेत्र जोशीमठ के ग्राम कुंडी खोला एवं ग्राम ढाक के ग्रामवासियों द्वारा भगवान श्रीरामचंद्र जी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह मंदिर बिहार राज्य के राज मिस्रियों द्वारा  भारतीय दक्षिणी शैली में बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण का कार्य पिछले 6 माह से लगातार चल रहा है। परिणाम स्वरूप अब यह अंतिम दौर में पहुंच चुका है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि समय से मंदिर का शेष निर्माण कार्य संपन्न हो जाता है, तो चैत्र नवरात्रि के श्री रामनवमी महापर्व पर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्री रामचन्द्र,लक्ष्मण सीता एवं हनुमान जी की मूर्तियां पूजा पाठ एवं वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ गर्भ गृह में विराजमान हो जाएगी।


वही मंदिर में विराजमान होने वाली राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान जी की मूर्तियां ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज जी के सौजन्य से प्रदान की गई। इस कार्य के लिए ग्राम कुंडी खोला एवं ग्राम ढाक के वासियों में शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी को धन्यवाद दिया।   जोकि सोमवार को राजस्थान से ग्राम सभा ढाक पहुंच चुकी है। मूर्तियों के आगमन पर ग्राम कुंडी खोला एवं ग्राम सभा ढाक के महिलाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा भजन कीर्तन के साथ मूर्तियों का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया गया। यह स्थान भू बैकुंठ धाम बद्रीनाथ के मुख्य पड़ाव ज्योर्तिमठ जोशीमठ से 12 किलोमीटर दूर भारत चीन सीमा मोटरमार्ग पर स्थित है।

इस भव्य मंदिर निर्माण कार्य में मुख्य भूमिका श्रीराम मंदिर निर्माण समितिके अध्यक्ष कैप्टन मदन सिंह ,संरक्षक कान्ति प्रसाद थपलियाल ,कोषाध्यक्ष अनोद कैरणी, ललित थपलियाल, बुद्धि सिंह झिंक्वाण, रवि थपलियाल भगत सिंह बिष्ट महावीर फर्स्वाण एवं ग्राम सभा कुंडी खोला व ग्राम सभा ढाक की महिलाएं स्थानीय निवासी निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *