चमोली। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 07 नन्दप्रयाग के समीप मलबा निस्तारण की कार्यवाही जोरों से चल रही है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कार्यदायी संस्था को दिन रात कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रातः 06 बजे से रात्रि 8 बजे ट्रीटमेंट कार्य के बीच बीच में यातायात व्यवस्था के अनुसार समय समय पर वाहनों के लिए खोला जाएगा। वहीं रात्रि 08 बजे से सुबह 06 बजे तक पूर्णतया बंद रहेगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्य की अधिकता व समय के अभाव को देखते हुए पर्याप्त संख्या में मशीन व मैन पावर लगाने के निर्देश दिए। जिससे यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व कार्य पूर्ण किया जा सके। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।