जनमैत्री का तृतीय हथकरघा प्रदर्शनी मेले का समापन महिला दिवस सफ्ताह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए किया गया।

जनमैत्री का तृतीय हथकरघा प्रदर्शनी मेले का समापन महिला दिवस सफ्ताह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए किया गया

जोशीमठ। स्वयं सेवी संस्था जन मैत्री कल्पघाटी युवा समिति उर्गम जोशीमठ द्वारा नाबार्ड के सहयोग से तृतीय हथकरघा मेले का सम्मापन आज हो गया है, दो दिवसीय मेले में स्वयं सहायता समूहों तथा कृषक उत्पादक संगठनों के स्थानीय उत्पादों को लोगों ने काफी सराहा और स्थानीय उत्पादों की जमकर खरीददारी की। द्वितीय दिवस पर जिला विकास प्रबन्धक श्री श्रेयांश जोशी, पारंपरिक वैध नाड़ी विशेषज्ञ ग्राम जोंज की श्रीमती नत्थी देवी, एलडीएम चमोली एवं शाखा प्रबन्धक यूजीबी अमित किमोठी जी द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। जिला विकास प्रबन्धक ने कहा कि संस्था द्वारा स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए मेले के माध्यम जो कार्य किया जा रहा है काफी सराहनीय है इस अवसर पर महिला मगल दल ढाक, सेलंग, सुनील, परसारी, मेरग, गोविन्दघाट, चाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर चार चांद लगाया। कार्यक्रम में महिला दिवस सफ्ताह के अवसर पर कुमारी महक कवान राष्ट्रीय स्कीइंग गोल्ड मेडलिस्ट, नत्थी देवी पारंपरिक वैध, जयंती कटियार लोक गायिका उर्गम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शकुंतला देवी, को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही सास्कृतिक प्रतिभागियों,स्टॉल प्रतिभागी समूह, एफपीओ, एनआरएलएम, बाल विकास, समाज कल्याण, युवा कल्याण, सहित अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समूहों , एफपीओ द्वारा स्थानीय उत्पाद, हिमालयी जड़ी बूटी, जूस, जैम, अचार, रिंगाल उत्पाद, ऊनी उत्पाद, चौलाई लड्डू, अगरवती, मोमबत्ती, के साथ साथ स्थानीय जैविक सब्जीयों की प्रदर्शनी लगाई गई। सभी समूहों एवं एफपीओ ने मेले के माध्यम से लगभग 1लाख से अधिक सामग्री विक्रय किया गया। संस्था जन मैत्री के सचिव प्रदीप चौहान, ने कहा कि संस्था द्वारा समूहोँ एवं एफपीओ के उत्पाद विक्रय हेतु चार ग्राम दुकान तथा दो मोबाइल वैन का संचालन किया जा रहा है। मेले में परियोजना अधिकारी बाल विकास, सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश डोभाल, एसबीआई नाबार्ड कृशिल लक्ष्मी जी जन मैत्री से अभिषेक पंवार एनआरएलएम सीआरपी, जितेंद्र, मोहन बिष्ट, भगत सिंह, अमित पंवार सहित 200 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी उमेश पंवार जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *