युवा खेल विकास समिति ज्योतिर्मठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ 

ज्योतिर्मठ । युवा खेल विकास समिति ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन रविग्राम ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) खेल मैदान में आज से शुरू हो गया है। राष्ट्रीय खेल दिवस हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जन्मोत्सव के शुभ पर्व में मनाया जाता है। समिति के द्वारा विगत 4 वर्षों से यह आयोजन लगातार किया जा रहा है। यह खेल दिवस दिनांक 27, 28, 29 अगस्त 2025 तीन दिवसीय होगा। इसमें में समिति द्वारा क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। परिणाम स्वरूप नगर क्षेत्र स्कूली छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण इलाकों के युवा खिलाड़ी भी खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। खेलों में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, दौड़, क्रॉस कंट्री, लॉन्ग जम्प, गोला फेंक, बैडमिंटन, शतरंज, वॉलीबॉल रस्साकशी, मेडिटेशन बॉल थ्रो, स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं।

खेल शुभारंभ के प्रथम दिन आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथियों स्वागत किया गया। इस खेल दिवस की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्षा देवेश्वरी शाह द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बदरीनाथ केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती रहे। वहीं खेल समिति के अध्यक्ष सौरभ राणा द्वारा मुख्य अतिथि का बेज अलंकरण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर उर्गम वार्ड की जिलापंचायत सदस्या रमा राणा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित सती एवं नगर पालिका परिषद के सभी सभासद गण विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पदक विजेता शार्दुल थपलियाल, आरव चौहान, अर्चित सती काव्या,खेल के आयोजन में विभिन्न खेलों के प्रायोजक, संरक्षक एवं पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

खेल के प्रथम दिवस पर खेलों में कबड्डी, दौड़, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, मेडिटेशन बॉल थ्रो, शतरंज, बालीबाल, क्रॉस कंट्री दौड़  की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *