मैक्स पिकअप और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर 2 युवक गम्भीर रूप से घायल

चमोली।मंगलवार  देर शाम 6:00 बजे के लगभग बिरही के निकट तपोवन रिजॉर्ट के सामने मोटरसाइकिल नंबर UK-11B-2293 जिसे विपुल पुत्र गणेश लाल निवासी नौटी कर्णप्रयाग चमोली उम्र 21 वर्ष व करन पुत्र हरी लाल निवासी हाट थाना चमोली उम्र 22 वर्ष सावर थे ।

मोटरसाइकिल चमोली से पीपल कोठी की ओर जा रही थी जिसकी मैक्स पिकअप वाहन संख्या UK-07-CA-8275, जो पीपलकोटी से चमोली की ओर आ रही थी, आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। जिसमें विपुल व करन घायल हो गए, मौके से थाना चमोली के 112 हाईवे वाहन द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *