ज्योतिर्मठ। 27 दिसम्बर शनिवार। रविग्राम खेल मैदान में क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग एवं सरकारी विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक व शिक्षकों द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ के तहत मुख्यमंत्री चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन शुरू हो गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास एवं “जब खेलेंगे बच्चे ,तभी तो नशे से दूर रहेंगे बच्चे” मुख्य रूप से रहा। 
आयोजन के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा खेल विकास समिति के अध्यक्ष एवं मनोहर बाग के सभासद सौरभ राणा रहे। आज कार्यक्रम के प्रथम दिन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह पंवार , ब्लॉक क्रीडा समन्वयक वीरेंद्र गुसाईं , व्यायाम शिक्षिका शांति गरिया, व्यायाम शिक्षक रणबीर पंवार , शिक्षिका बबीता, युवा कल्याण खेल प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह राणा एवं युवा कल्याण विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

