उत्तराखंड एक्स सर्विस लीग प्रदेश के दो सदस्य देहरादून से पैदल यात्रा कर पहुंचे ज्योतिर्मठ ।

ज्योतिर्मठ। उत्तराखंड एक्स सर्विस लीग प्रदेश के दो सदस्य देहरादून से पैदल यात्रा कर ज्योतिर्मठ पहुचे, जहां पर उन्होने वीर गौरव सैनानियो की समस्या को सुना, जिसमें सबसे अधिक समस्याये पेशन संबधी एवं योजना की जानकारी का अभाव सामने आई।

उत्तराखंड एक्स सर्विस लीग प्रदेश के दो सदस्य सेवानिवृत कर्नल ललित बेलवाल व सेवानिवृत कैपटेन के.सी तिवारी देहरादून से पैदल सफर कर 17वे दिने ज्योतिर्मठ पहुंचे ।ब्लाॅक परिसर मे सैनिक कार्यलय में जिला कोडिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल के द्वारा फूल मालाओ के साथ स्वागत किया।

इस यात्रा के दौरान उन्होने विभिन्न पडावो में वीर गौरव सैनानी एवं वीर नारीयों की समस्याओं को सुना। ज्योतिमठ पहुचने पर भागवत प्रसाद थपलियाल ने कहा कि सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले एक पत्र वायरल हुआ था जिसमें वर्ष 1965 व 1971के युद्व मे भाग लेने वाले वीर सैनानियों को 15 लाख रुपये की धनराशी अवमुक्त किए जाने का मामला सामने आया था, जिसको लेकर वीर सैनानी संशय मे है। जिसकी स्पष्ट जानकारी संबधित विभाग से सेनानियों को मिलनी चाहिए।इस पर सेवानिवृत कर्नल ललित वैलवाल ने कहा कि देहरादून पहुंचने के बाद संबधित विभाग से पता कर स्पष्ट किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि दूर दराज के लोगो तक सूचना की सही जानकारी का अभाव होने से पैशन सवंधित मामले यात्रा के दौरान सामने आये है, जिसको लेकर जानकारी दी गई। इस अवसर पर नारायण सिह, बाला सिह, नरेन्द्र सिह, भवान सिह, इन्द्र सिह, पान सिह कंडारी सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *