चमोली।उत्तराखंड स्की माउंटेनियरिंग के दो खिलाड़ी – मेनका गुंजियाल और शार्दुल थपलियाल– नॉर्वे में 10 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हो गए है। स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि, मेनका गुंजियाल और शार्दुल थपलियाल दोनों खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन करने जा रहे हैं। कहा कि मयंक डिमरी का भी चयन इस चैंपियनशिप के लिए हुआ था, लेकिन खेलो इंडिया में लगी चोट के कारण वे इस बार प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड के कुछ खिलाड़ियों को विदेशों में प्रतिस्पर्धा करने का सुनहरा अवसर भी मिला।
कहा कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में मेनका, मयंक और शार्दुल थपलियाल वर्ल्ड स्कीमो चैंपियनशिप के लिए नॉर्वे जा रहे हैं। आयुष भट्ट कजाखस्तान में FIS रेस में भाग ले रहे हैं। वर्ष 2019 में उत्तराखंड की स्की माउंटेनियरिंग टीम पहली बार चीन गई थी, जो अजय भट्ट के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई थी। इस ऐतिहासिक टीम में मयंक डिमरी और विकेश डिमरी भी शामिल थे, जिन्होंने वहां पर अपने प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। यह यात्रा उत्तराखंड के स्की माउंटेनियरिंग इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई।
इसके साथ ही उत्तराखंड के कुछ होनहार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का सुनहरा अवसर भी मिला है। ऋषांत डिमरी इस समय कज़ाख़स्तान में अपनी एडवांस ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।