ज्योर्तिमठ। शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार “आचमन अभियान-II” के अंतर्गत शुक्रवार को नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ की नव निर्वाचित अध्यक्षा देवेश्वरी शाह ने अपने कार्यकाल के पहले दिन वार्डों के सभासदों के साथ विष्णु प्रयाग संगम पास स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें नगरपालिका ज्योर्तिमठ के अधिशासी अधिकारी एवं पालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
पर्यावरण मित्रों के द्वारा अलकनंदा एवं धोलीगंगा के संगम विष्णुप्रयाग में तथा अलकनंदा नदी के किनारे से कूड़े उठाकर पहला दिन पालिका के पर्यावरण मित्रों के साथ सफाई अभियान में बिताया। अपने कार्यकाल के पहले दिन विष्णु प्रयाग संगम पर सफाई अभियान चला कर अपने कार्यकाल का शभारंभ किया।