पुलना : वाहनों के आवागमन के लिए 15 दिन में तैयार हो जाएगा वैली ब्रिज

ज्योर्तिमठ। 05 मार्च को गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल पहाडी से चटटान गिरने के कारण टूट गया था । जिससे हेमकुण्ड साहिब, फूलों की घाटी के साथ साथ पुलना व भ्यूडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर जाकर नए वैली ब्रिज के लिए भूमि चयनित करते हुए वैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नए वैली ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताया कि सर्वे से पता चला है कि पुराने पुल के ऊपरी साइड अभी भी लूज रॉक्स हैं। इसलिए अब नए स्थान को चिन्हित किया गया है। जहां पर 45 मीटर का नया वैली ब्रिज बनाया जा रहा है। जिसकी चौड़ाई सवा चार मीटर होगी और वहन क्षमता 10 टन होगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। अगले 15 दिनों में वैली ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा जिससे वाहनों का पुलना के लिए आवागमन सुचारू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *