ज्योर्तिमठ। खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग में स्की पर्वतारोहण वर्टिकल रेस इवेंट्स में सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने क्षेत्र एवं समस्त उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले ग्राम सभा बड़ागांव के राजेश थपलियाल के बेटे शार्दुल थपलियाल का अपने गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में राष्ट्रीय शीतकालीन स्कीइंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने 3 पदक जीते। जिसमें पुरुष वर्ग में शार्दुल थपलियाल ने रजत पदक जीतकर अपने गांव बड़ागांव का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र एवं उत्तराखंड का नाम रोशन किया।