ज्योतिर्मठ 18 जून ,2025 : ज्योतिर्मठ नगर के स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कला और विज्ञान संकायों में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों और कार्यालय कार्मिकों के सम्मान में महाविद्यालय के स्टॉफ क्लब के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । वही प्रयोगशाला सहायक जयप्रकाश का जोशीमठ महाविद्यालय से राजकीय महाविद्यालय सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल में स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
चमोली जनपद के सीमांत स्थित राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में अब सभी विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती हो गई है। प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर इतिहास विषय में डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया, वनस्पति विज्ञान विभाग में डॉ. उपेंद्र सिंह राणा, भूगोल विभाग में डॉ. नेपाल सिंह का असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में और महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभाग में प्रयोगशाला सहायक के रूप में श्री रणजीत सिंह राणा का स्वागत किया। उन्होंने अपेक्षा की कि महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में सभी नवनियुक्त प्राध्यापक अपना अनमोल सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।