विश्व रेडक्रॉस दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में यूथ रेड क्रॉस इकाई ने किया गोष्ठी का आयोजन

चमोली: विश्व रेड क्रॉस दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में यूथ रेड क्रॉस इकाई ने  एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य प्रतिनिधि ओम प्रकाश भट्ट, भगत बिष्ट चेयरमेन ओमप्रकाश डोभाल एवं सचिव सुरेन्द्र रावत ने संयुक्त रूप से किया। वहीं महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने स्वागत गान एवं रेड क्रॉस गीत गाकर सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रेड क्रॉस की स्थापना पर सभी ने अपनी बात रखी।

इस अवसर पर जिला चेयरमेन ओमप्रकाश डोभाल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के लिए किस तरह से जागरूक रहना है, कैसे मानवता धर्म निभाते हुए लोगो की मदद की जा सकती है। सभी लोगों को इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी

इस अवसर पर राज्य प्रतिनिधि भगवत बिष्ट, जिला यूथ रेड क्रॉस संयोजक डॉ डीएस नेगी, सचिव सुरेन्द्र रावत,प्राचार्य डॉ एम पी नगवाल, डर बटीयाटा, डॉ डीएस नेगी, शंकर, एवं डॉ ममता मौजूद रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ कुलदीप नेगी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *