ज्योर्तिमठ /उर्गम। उर्गम घाटी वर्ष 2024-2025 में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगभग चार अलग अलग स्थानों में हुआ , सभी टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय नियमों के साथ खेले गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में जिन स्थानों पर टूर्नामेंट कराया गया। उन जगहों को सुविधा की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमों के नाम से जाना गया । सबसे पहले क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन URC क्रिकेट क्लब बांसा के द्वारा पहला ओपन टूर्नामेंट का आयोजन 6 नवम्बर से 19 दिसंबर तक किया गया ,जिसमें लगभग 18 टीमों ने प्रतिभाग किया और अंत में URC बांसा और रिस्की राइडर ल्यारी थेना के बीच फाइनल मुकाबला मैच खेला गया जिसमें रिस्की राइडर ल्यारी थेना ने फाइनल और 31000₹ की धनराशि व ट्रॉफी अपने नाम किया।जिसमें URC बांसा उपविजेता रही!
साथ ही साथ 20 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक जाखेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट जखोला के द्वारा क्षेत्र स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नवयुवक मंगलदल जखोला के द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 18 क्षेत्रीय टीमों ने प्रतिभाग किया और अंत में फाइनल मुकाबला JCC जखोला और URC गीरा बांसा के बीच खेला गया जिसमें JCC जखोला ने फाइनल व 21000₹ व ट्रॉफी अपने नाम किया। जिसमें URC गीरा बांसा उपविजेता रही!
बाद में उर्गम घाटी के खूबसूरत स्थान जिसे बेनातोली स्टेडियम का नाम दिया गया। इस स्टेडियम में स्वo मदन लाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 22 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक क्षेत्र स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें उर्गम घाटी के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 33 क्षेत्रीय टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें से कोबरा बायस देवग्राम और URC ओल्ड यंग स्टार बांसा ने सभी टीमों को हरा कर के फाइनल मुकाबला खेला और URC ओल्ड यंग स्टार ने विजय प्राप्त कर 41000₹ की धनराशि एवं विजयी ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया जिसमें कोबरा बायस देवग्राम की टीम उपविजेता रही!
और अंत में मिनी वानखडे स्टेडियम कल्गोठ में के मिनी वानखेड़े स्टेडियम में स्व0 श्रीमती कुशमलता देवी मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 05 जनवरी 2025 से 08 फरवरी 2025 तक किया गया। जिसमें लगभग 20 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सोमेश्वर एकादश स्यूँन और URC बांसा के बीच शानदार फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें URC बांसा ने 51000₹ की धनराशि व ट्रॉफी अपने नाम किया और सोमेश्वर एकादश स्यूँन उपविजेता रही!